नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के नवनियुक्त अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को यहां एक समारोह में सम्मानित किया। आईओए के अध्यक्ष एन. रामाचंद्रन ने इस मौके पर कहा, "मैं बत्रा को एफआईएच चुनाव जीतने पर बधाई देता हूं।"
रामाचंद्रन ने कहा, "बत्रा ने बड़े अंतर के साथ यह चुनाव जीता है और हम सभी को उन पर गर्व है। मैं आश्वस्त हूं कि उनके नेतृत्व में वैश्विक रूप से हॉकी का विकास होगा। मैं इस सम्मान समारोह के लिए आईओए का भी शुक्रगुजार हूं।"बत्रा वर्तमान में आईओए के उपाध्यक्ष भी हैं और इससे पहले उन्होंने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं हैं।बत्रा ने कहा कि वह आईओए की ओर से मिले सम्मान के लिए उनके शुक्रगुजार हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि वह देश और देश्वासियों को गौरवांन्वित करने के लिए हर प्रकार का प्रयास करेंगे।इस सम्मान समारोह में बत्रा को बधाई देते हुए आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, "एफआईएच के अध्यक्ष बनने पर बत्रा को मैं बधाई देता हूं। मैंने देश में हॉकी के विकास के प्रयास के लिए उन्हें अथक रूप से काम करते हुए देखा है। पिछले कुछ साल में हॉकी में कई सकारात्मक बदलाव दिखे हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: