मास्को, 23 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। रूस की मास्को जिला सैन्य अदालत ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने जा रही एक रूसी छात्रा को गुरुवार को साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई है।
मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा वारवरा कराओलोवा को जून 2015 में तुर्की के पुलिस अधिकारियों द्वारा तुर्की सीमा से सीरिया जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।वह सीरिया में लड़ने वाले एक आईएस जिहादी लड़ाके से प्यार कर बैठी थी और उसी लड़ाका द्वारा वह आतंकवादी समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित हुई।वारवरा के वकील ने कहा है कि उन्होंने इस सजा के खिलाफ अपील की है।--आईएएनएस
|
|
Comments: