कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नेता को एक बेसहारा महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मथुरापुर पुलिस थाने के प्रभारी कौशिक कुंडु ने कहा, "माकपा के क्षेत्रीय सचिव रायसुद्दीन मुल्ला ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर ब्लॉक-1 में एक साल पहले एक बेसहारा महिला को एक स्थानीय पार्टी दफ्तर में शरण दी थी। आरोप है कि उसके हालात का फायदा उठाकर नेता ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया।"
पुलिस ने पीड़ित की गुरुवार रात शिकायत के आधार पर मुल्ला को गिरफ्तार किया।हालांकि माकपा नेता ने सभी तरह के आरोपों से इनकार किया है और इसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा रची गई साजिश करार दिया है।अधिकारी ने कहा, "आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: