चेन्नई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता धनुष की मारधाड़ व रोमांस से भरपूर आगामी तमिल फिल्म 'एनाई नोक्की पायुम थोटा' का टीजर शनिवार को जारी होगा। एक आधिकारिक पोस्टर में घोषणा की गई कि फिल्म का टीजर शनिवार सुबह 8.30 बजे जारी होगा।
गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित फिल्म में नवोदित अभिनेत्री मेघा आकाश भी हैं।फिल्म की शूटिंग लगभग 80 फीसदी पूरी हो चुकी है और निर्माता अगले साल फरवरी में फिल्म रिलीज होने उम्मीद कर रहे हैं।फिल्म में धनुष दो लुक में नजर आएंगे। एक में वह दाढ़ी में हैं जबकि दूसरे लुक में वह क्लीन शेव में हैं।निर्माताओं ने अब भी फिल्म के संगीतकार के नाम का खुलासा नहीं किया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: