जयपुर, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पटेल ने ट्वीट कर बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि ऐसा उनके 'जीवन को खतरा' होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पटेल ने कहा कि उन्हें जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया।उन्होंने कहा, "जयपुर पुलिस ने इसके पीछे मेरे जीवन को खतरा होने का हवाला दिया है।"बकौल पटेल, एक अज्ञात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 'ऊपर से आदेश' आया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: