बर्लिन, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी में पुलिस ने शुक्रवार तड़के शॉपिंग केंद्र में आतंकवादी हमले की योजना के संदेह में दो भाइयों को गिरफ्तार किया। बीबीसी के मुताबिक, मूल रूप से कोसोवो के रहने वाले इन भाइयों को डुसबर्ग में गिरफ्तार किया गया। इन पर डच सीमा के पास ओबरहॉसन के सेंटरोमॉल पर हमले की साजिश का आरोप है।
इन भाइयों की उम्र 31 और 28 वर्ष है।बर्लिन के क्रिसमस बाजार में सोमवार को हुए हमले के बाद जर्मनी में हाई अलर्ट है। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी।पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से खबर मिलने के बाद सादे लिबास में अधिकारियों को गश्त के लिए मॉल और पास के क्रिसमस बाजार में भेजा गया।'सेंटरोमॉल' जर्मनी का सबसे बड़ा मॉल है। इसमें लगभग 250 दुकानें हैं, जिनमें आम तौर पर क्रिसमस के दौरान बहुत भीड़ होती है।--आईएएनएस
|
Comments: