नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के उप राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद नजीब जंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की। जंग और मोदी के बीच क्या बात हुई, इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि जंग ने मोदी को अपने इस्तीफे का कारण बताया है।
जंग ने गुरुवार को बिना कारण बताए पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वह अध्यापन क्षेत्र की ओर लौटना चाहते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: