वाशिंगटन, 23 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वायुसेना के एफ-35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम की लागत में कटौती की प्रतिबद्धता जताई है। ऐसा कर उन्होंने फिर साफ किया है कि सरकारी खर्च में कटौती उनकी प्राथमिकताओं में है। ट्रंप ने बुधवार को फ्लोरिडा में संवाददाताओं को बताया,"यह कार्यक्रम बहुत ही महंगा है। हमें इस बढ़ती लागत को कम करना होगा और हम इसे बेहतर तरीके से कम करेंगे।"
ट्रंप ने इससे पहले भी ट्वीट कर एफ-35 कार्यक्रम की लागत बढ़ने की शिकायत करते हुए कहा था, "एफ-35 कार्यक्रम और इसकी लागत नियंत्रण से बाहर है। 20 जनवरी के बाद सैन्य खरीद पर खर्च किए जा रहे अरबों डॉलर बचाए जाएंगे।"ट्रंप की टिप्पणी एफ-35 लड़ाकू विमान की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन के सीईओ मार्लिन हॉसन के साथ मुलाकात के दिन ही सामने आई है।हॉसन ने कहा था कि उनकी ट्रंप के साथ बैठक नतीजे ेदेने वाली रही।--आईएएनएस
|
Comments: