ब्रासीलिया, 23 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने कहा कि सरकार 2017 में गरीब नागरिकों के लिए 500,000 घरों का निर्माण करेगी। टेमर ने साओ पाउलो के मोगी डास क्रूज शहर में ऐसी आवासीय इकाइयों को सौंपने के लिए आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
टेमर ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देता हूं, जिन्हें अपने घर आज मिल गए हैं। मैं 170,000 परिवारों को भी बधाई देता हूं जिन्हें मई से ब्राजील में नए घर मिल गए हैं।"टेमर ने कहा, "मैं उन भावी 500,000 परिवारों को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्हें 2017 में बनी इमारतों से लाभ होगा।"गौरतलब है कि टेमर ने सार्वजनिक घाटे को कम करने के लिए मितव्ययिता के कदम उठाए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: