उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की खबरे आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी है देश की दो दिग्गज पार्टियों ने इस महासमर का आगाज कर दिया है। जहां आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे अरसे बाद अपने संसदीय क्षेत्र में जनरैली को सम्बोधित करने पहुंचे हैं वहीं आज ही बहराइच में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस महासमर में भाजपा का टक्कर देने के लिए मंच सम्हालेंगे।
इस महासमर का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश की दो पार्टियों के दिग्गज नेता एक ही दिन प्रदेश में जन रैलियों को सम्बोधित करेंगे। जहां विपक्ष सरकार के नोटबंदी के फैसले और उस पर उठ सवालों के मंच पर रखकर सरकार को घेरेगी वहीं केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा इन आरोपों के जवाब देगी और अपनी उपलब्धियां गिना कर जनता को रिझाने का काम करेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। इन अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां वाराणसी में विकास का खाका खीचेंगे वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी बहराइच में जनाक्रोश रैली के दौरान मोदी पर हमला बोलते नजर आएंगे।
बहराइच में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली की तैयारी में कांग्रेसजनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल इस रैली को गेंदघर मैदान में संबोधित करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर रैली स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है।
श्रावस्ती हवाईपट्टी पर उतरकर सड़क मार्ग से कांग्रेस के युवराज कार से रैली स्थल पर पहुंचेंगे। एक घंटे रैली में शामिल होने के बाद कार से वापस श्रावस्ती जाएंगे। यहां से वह अपने गंतव्य स्थल के लिए उड़ान भरेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिन में 12 बजे श्रावस्ती हवाई पट्टी पर उतरेंगे। कार पर सवार होकर इकौना, गिलौला होते हुए एक बजे रैली स्थल गेंदघर मैदान पहुचेंगें।
वह रैली में एक घंटे मौजूद रहने के बाद दो बजे कार से श्रावस्ती हवाईपट्टी के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त पुलिस ने किए हैं। एसपीजी के अधिकारी रैली स्थल के आसपास डेरा डाले हैं। रैली स्थल को तिरंगे झंडे से पाट दिया गया है। जगह-जगह पोस्टर-बैनर व होर्डिंग लगाए गए हैं।
स्रोतः आईएएनएस
|
|
Comments: