उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है। लखनऊ के रामलीला मैदान से ही विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुके वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के फैसले के बाद आज पहली बार गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव अपने आप में आगामी लोक सभा चुनाव का ट्रेलर माना जाता है। सभी पार्टियां इस अखाड़े में उतरने के लिए कमर कस चुकी हैं। देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इस बार के चुनाव में अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश में लग चुकी है।
गौरतलब है कि भाजपा को 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 80 सीटों में से 71 सीटों पर विजय पा्रप्त हुयी। इस जनाधार के आधार पर उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार के तौर पर भाजपा को देखा जा रहा था। लेकिन नोटबंदी को लेकर चल रहे गतिरोध के कारण भाजपा केा और भी मसक्कत करनी होगी।
उप्र में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। इन अटकलों के बीच मोदी काशी वालों को साल 2017 में कुछ तोहफे देने वाले हैं और कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं। वह आज से वहां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वह इससे पहले बीएचयू में राष्ट्रीय महोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनसभा के लिए मैदान भी सजकर तैयार हो गया है। नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए बुधवार दोपहर ग्रैंड रिहर्सल की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि पीएम सबसे पहले कबीर नगर जाएंगे। इसके बाद बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अंत में डीरेका में कार्यकर्ता सम्मेलन और कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीरेका हेलीपैड से उनका हेलीकॉप्टर बाबतपुर हवाईअड्डे के लिए रवाना होगा।
आपको बता दें कि उधर दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बहराइच में एक जन रैली को सम्बोधित करेंगे प्रदेश में एक ही दिन में देश की दो बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं की रैली से इस बात का अन्दाजा लगाया जा सकता है कि यह चुनावी महासमर कितने उफान पर होगा।
स्रोतः आईएएनएस
|
|
Comments: