अंकारा, 22 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। उत्तरी सीरिया के अल-बाब क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष में बुधवार को तुर्की के चार सैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। तुर्की के जनरल स्टाफ के मुताबिक, तुर्की के अस्पताल में 15 सैनिकों का इलाज चल रहा है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ संघर्ष जारी है।
तुर्की की सेना के मुताबिक, आईएस के 40 आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि तुर्की के युद्धविमानों ने आईएस के 24 ठिकाने ध्वस्थ कर दिए।गौरतलब है कि तुर्की को सशस्त्रबल ने आईएस और सीरिया कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) के खिलाफ युद्ध अभियान शुरू किया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: