भोपाल, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आयोजित समारोह में महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मध्यप्रदेश की चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को असाधारण कार्यो के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गुरुवार को आयोजित समारोह में वर्ष 2014-15 के लिए खंडवा की विद्या सेन और अनूपपुर की भनुमति जोग्गी पुरस्कृत हुईं। वहीं वर्ष 2015-16 के लिए होशंगाबाद की अनीता सैम्युअल और कटनी की काशीबाई विश्वकर्मा को आंगनबाड़ी क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार के रूप में 25 हजार की सम्मान राशि तथा प्रमाणपत्र दिए गए। इस मौके पर केंद्रीय महिला-बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा राज भी उपस्थित थीं।--आईएएनएस
|
|
Comments: