नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को वर्ष 2014-15 और 2015-16 में असाधारण कार्यो के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार राजधानी में आयोजित एक समारोह में दिए गए। समारोह में विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 97 (वर्ष 2014-15 के लिए 49 और 2015-16 के लिए 48) आंगनबाड़ी कर्मियों को ये पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि और विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों ने भाग लिया।
मेनका ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और देश के दूर-दराज के इलाकों में बच्चों व उनकी माताओं की रक्षा करने के लिए उनकी सराहना की।आंगनबाड़ी कर्मियों के काम करने की स्थितियों में सुधार लाने के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को सुपरवाइजरों के पदों को नियुक्ति करने का अधिकार दे गया दिया है।साथ ही राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे इन सुरवाइजरों की 50 प्रतिशत भर्ती आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रोन्न्ति देकर करें। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों से यह भी कहा गया है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को रैलियों और चुनाव कार्यों जैसे कामों में न लगाएं, ताकि वे अपना पूरा ध्यान बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के काम में लगा पाएं।आंगनबाड़ी कर्मियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार देने की योजना सरकार द्वारा वर्ष 2000 -2001 में तैयार की गई थी। उसी समय से यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता रहा है।पुरस्कार में 25,000 रुपये नकद और एक प्रमाणपत्र दिया जाता है। वर्ष 20111-12, 2012-13 और 2013-14 के लिए 118 अंगनबाड़ी कर्मियों को पिछले साल यह पुरस्कार दिया गया था। इस तरह पिछले पांच साल के लिए सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जा चुका है।--आईएएनएस
|
Comments: