भोपाल, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय को मध्यप्रदेश प्रभारी बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भोपाल दौरे के दौरान राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था। उन्होंने अब इस दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।
पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राय को केजरीवाल ने मध्यप्रदेश प्रभारी बनाया है। इस राज्य में आप का कोई प्रभारी नहीं था, रत्नेश गुप्ता सह प्रभारी थे।इस घोषणा पर प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि गोपाल राय लंबे अरसे से सामाजिक लड़ाई लड़ रहे हैं और आम लोगों के मुद्दों पर उन्होंने लंबा और कड़ा संघर्ष किया है। राज्य में उनके अनुभव व दक्षता का भरपूर लाभ पार्टी को मिलेगा।केजरीवाल ने 20 दिसंबर को भोपाल के छोला दशहरा मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था। इस रैली में पहुंची भीड़ से केजरीवाल काफी उत्साहित नजर आए थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: