पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती के मौके पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि कम उम्र में ही छात्रों को गणित विषय में दिलचस्पी पैदा करने के लिए एक आंदोलन की जरूरत है। गणित के शिक्षकों को इसके लिए आगे आना होगा। सुपर 30 संस्थान में गुरुवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "छात्रों में गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर एक योजना बनानी होगी। महान गणितज्ञ रामानुजम को सच्ची श्रद्धांजलि गणित का लोकप्रिय बनाकर ही दी जा सकती है।"
उन्होंने कहा कि गणित प्रकृति के काफी करीब है। छात्रों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रारंभिक स्तर से ही प्रयास शरू होने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि गणित रटने का विषय नहीं है, इसे दिलचस्प बनाकर ही सीखा या सिखाया जा सकता है। इसके लिए छात्रों के प्रोत्साहित करने की जरूरत है।रामानुजम का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता श्रीनिवास अयंगर एक साड़ी की दुकान में मुंशी का काम किया करते थे और उनकी मां घर संभालती थीं।गरीब परिवार में जन्मे रामानुजम को कई बार शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।--आईएएनएस
|
Comments: