मंडला, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| नर्मदा को प्रदूषण मुक्त कर जल प्रवाह बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई 'नमामि देवी नर्मदे' नर्मदा सेवा यात्रा के 11वें दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह संग मंडला जिले में नर्मदा नदी के तट पर पौधे रोपे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को सपत्नीक लगभग पांच किलो मीटर की पदयात्रा की और रामनगर के नर्मदा तट पर बरगद, पीपल एवं नीम के त्रिदेव पौधे सहित विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।
नर्मदा तट पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, जिला पंचायत अध्यक्ष संपत्तिया उइके, विधायक पंडित सिंह धुर्वे, रामप्यारे कुलस्ते सहित नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल व्यक्तियों ने 500 हेक्टेयर क्षेत्र में कुल 300 पौधों का रोपण किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा में पौधरोपण पर्यावरण को संतुलित कर ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करेंगे। उन्होंने लगाए जा रहे पौधों की पर्याप्त रक्षा व पानी देने की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए।--आईएएनएस
|
|
Comments: