जबलपुर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| रेलवे के पश्चिम-मध्य क्षेत्र जबलपुर द्वारा गुरुवार को चलाए गए रेल चेकिंग अभियान में 15 गाड़ियों के यात्रियों से एक लाख 16 हजार 425 रुपये राजस्व के तौर पर वसूले गए। पश्चिम-मध्य क्षेत्र जबलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, टिकट चेकिंग टीम ने जबलपुर के नजदीकी सिहोरा रोड स्टेशन पर सघन अभियान चलाया। टीम ने सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बिना टिकट यात्रा करने और अनुचित टिकट धारकों की धरपकड़ की।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में इस अभियान के दौरान 15 गाड़ियों की चेकिंग की गई, इसमें 265 प्रकरण बनाए गए, जिनसे 1,16,425 रुपये वसूले गए।सिहोरा रोड स्टेशन पर चलाए गए इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक टी़ पी़ एस़ भल्ला, आऱ क़े डहेरिया, पी़ क़े पांडे, संजीव मुदलियार, मनोज मिश्रा सहित अन्य चेकिंग स्टाफ सक्रिय रहे।--आईएएनएस
|
Comments: