गुवाहाटी, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| असम के नगांव जिले में गुरुवार को एक व्यापारी से पुलिस ने दो करोड़ रुपये से अधिक के नोट जब्त किए। पुलिस ने बताया कि अधिकांश 2000 और 500 रुपये के नए नोट हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस और आयकर विभाग के एक संयुक्त दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नगांव स्थित व्यापारी अमूल्य दास के घर पर छापेमारी की।
पुलिस ने कहा, "छापेमारी के दौरान हम लोगों ने 2000 और 500 रुपये के नए नोट बरामद किए जो कुल 2.2 करोड़ रुपये के हैं। कुछ 100 रुपये के नोट भी हैं।"अमूल्य दास और उसके बेटे तपन दास का सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, बीडी आदि का खुदरा व्यापार है। हाल ही में शहर में उसने एक होटल भी खरीदा है। यह भी बताया जाता है कि इस परिवार का असम की बराक घाटी में भी कुछ व्यवसाय है।आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारे अधिकारी पिता-पुत्र से पूछताछ कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी रकम कहां से पाई। हम लोग इसकी भी जांच करने जा रहे हैं कि बरामद रकम उनकी वैध आय के अनुपात में है या नहीं। उसने यह भी बताया कि ये रुपये दास के घर और गोदाम के अंदर बने गुप्त संदूकों और बोरों में छुपाकर रखे गए थे।इससे पहले इसी माह असम पुलिस की सीआईडी ने गुवाहाटी में एक व्यवसायी के घर से 1.5 करोड़ रुपये बरामद किए थे।--आईएएनएस
|
Comments: