नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने राजधानी दिल्ली में अपना फ्लैगशिप स्टोर खोला है। अनीता डोंगरे के स्टोर की शुरुआत पिछले हफ्ते महरौली में हुई।
डोंगरे ने एक बयान में कहा, "यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा फैशनेबल कपड़ों का स्टोर है। नए स्टोर की सजावट की योजना बनाते समय मैं भारत के विभिन्न शिल्पों के प्रदर्शन के लिए ज्यादा जगह चाहती थी।"उन्होंने कहा, "यह दुल्हनों के खरीदारी के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। दुल्हन और उसका परिवार शादी के कपड़ों की खरीदारी की योजना बनाने के लिए यहां घंटों बिता सकते हैं। यहां पुरुषों के लिए भी अलग सेक्शन बनाया गया है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: