नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ कारपोरेट घरानों से पैसे लेने के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को भाजपा ने कांग्रेस को सीमा पार न करने की चेतावनी दी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, "राहुल जी, आपने आरोप लगाए हैं, लेकिन लक्ष्मण रेखा पार न करें।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताशा से खुद को बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत आरोपों का सहारा ले रही है।शर्मा ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दूर-दराज के गांवों से सड़कें कैसे मिले, पानी और बिजली कैसे उपलब्ध कराया जा सके और कांग्रेस केवल आरोपों तक सीमित है।"--आईएएनएस
|
Comments: