नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| इस साल नवंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 2875.75 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) हुआ, जो तय लक्ष्य से 5.65 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (नवम्बर, 2015) में हुए उत्पादन के मुकाबले भी 5.40 फीसदी कम है। अप्रैल-नवम्बर, 2016 के दौरान कच्चे तेल का कुल उत्पादन 23990.26 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 1.76 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले भी 3.53 फीसदी कम है।
इसी तरह इस साल नवम्बर में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2669.89 एमएमएससीएम (मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पर डे) हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्य से 7.46 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले भी 1.71 फीसदी कम है।अप्रैल-नवम्बर, 2016 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्पादन 21148.54 एमएमएससीएम हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्य से 4.40 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले भी 3.70 फीसदी कम है।नवम्बर, 2016 में प्राकृतिक गैस का यूनिट वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-नवम्बर, 2016 में इसके कुल उत्पादन को तालिका 2 में दर्शाया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: