नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफे को कांग्रेस ने गुरुवार को 'अनौपचारिक विदाई' करार देते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तय करार टूट गया। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, "यह अनौपचारिक विदाई है। केंद्र सरकार को बताना होगा कि क्या हुआ।"
उन्होंने कहा, "हम यह भी जानना चाहते हैं कि मोदी तथा केजरीवाल के बीच क्या सौदा हुआ, जिसके कारण उन्हें हटाया गया।"माकन ने कहा, "अगर केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के किसी प्रतिनिधि को पद (उपराज्यपाल) पर बैठाना चाहती है, तो हम विरोध करेंगे और इसे लेकर सड़कों पर उतरेंगे।"कांग्रेस नेता ने कहा, "हमें लगता है कि भाजपा तथा आप के बीच एक सौदा हुआ है, जिसके कारण उन्हें जाना पड़ा है। केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए।"उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वे शिक्षण क्षेत्र में लौटेंगे।जंग के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यालय तथा केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के संबंध सदा तनावपूर्ण बने रहे।--आईएएनएस
|
|
Comments: