नोएडा, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रॉपर्टी साइट मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम ने एनजीओ उदय फाउंडेशन के सहयोग से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर के बेघर लोगों को रीसाइकल्ड फ्लेक्स से बने स्लीपिंग बैग वितरित किए गए। मैजिकब्रिक्स ने दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के जरूरतमंद लोगों को फ्लेक्स से बने विशेष स्लीपिंग बैग्स-मैजिक बैग्स वितरित किए।
इस पहल के तहत मैजिकब्रिक्स के कर्मचारियों एवं उदय फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने तकरीबन 5000 मैजिक बैग नोएडा के सेक्टर 44, एम्स और ओखला रेलवे स्टेशन पर वितरित किए।एक दशक से लोगों की घर खरीदने संबंधी जरूरतों को पूरा करने के बाद इस सर्दी में कम्पनी ने बेघर लोगों की मदद के लिए यह कदम बढ़ाया है। कम्पनी के सभी कर्मचारियों ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इस वितरण अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान के माध्यम से ब्रांड ने अपने 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया है।-- आईएएनएस
|
|
Comments: