बीजिंग, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने अजरबैजान में एक ऊर्जा परियोजना के लिए 60 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
इस ऋण का इस्तेमाल अजरबैजान से तुर्की तक ट्रांस एनाटोलियन नैचुरल गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए किया जाएगा।एक बार पाइपलाइन के पूरा हो जाने के बाद यह अजरबैजान से तुर्की तक प्राकृतिक गैस का परिवहन करेगी और उसके बाद यह दक्षिणी यूरोप के बाजारों में पहुंचेगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: