नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन सभी रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि वह पंजाब में कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे। हरभजन ने कहा कि उनका निकट भविष्य में राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है।
क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने एक ट्वीट में कहा, "मेरा आने वाले समय में राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। कृपया ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करें।"पंजाब में अगले साल नए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।ऐसा भी कहा जा रहा है कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और नेता नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही कांग्रेस से जुड़ेंगे। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: