नोएडा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' एक प्यारी फिल्म है। कृति ने आईएएनएस को बताया, "'बरेली की बर्फी' मेरी पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग का पहला शेड्यूल मैंने तेजी से पूरा किया है और यह बहुत ही खास और अलग तरह की फिल्म है।"
कृति पिछले हफ्ते अपने ब्रांड 'मिसेज टेकेन' की लांचिंग के दौरान यहां मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि फिल्म में कॉमेडी और रोमांस है।फिल्म 'बरेली की बर्फी' का निर्देशन फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा' के निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है।कृति ने फिल्म के निर्देशक और लेखक की प्रशंसा करते हुए कहा, "फिल्म को नितेश तिवारी ने बहुत ही खूबसूरती से लिखा है और अश्विनी अईयर ने बहुत अच्छे से फिल्म का निर्देशन किया है।"फिल्म 'बरेली की बर्फी' अगले साल 21 जुलाई को रिलीज होगी। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म उत्तर भारत के शहर बरेली पर आधारित है।फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं।फिल्म में आयुष्मान प्रिटिंग प्रेस के मालिक की भूमिका में हैं। राजकुमार राव लेखक और कृति सीधी-सादी और आजाद ख्याल लड़की के किरदार में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: