मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| मधु चोपड़ा का कहना है कि उनकी बेटी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लगता है कि क्षेत्रीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उपस्थिति मिलनी चाहिए, इसलिए हाल ही में उनकी पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' का टोरंटो में ट्रेलर लांच किया गया। मधु चोपड़ा ने कहा, "फिल्मों के लिए कनाडा एक बढ़िया बाजार है और हम कुछ अलग करना चाहते थे। प्रियंका की यह निजी राय है कि हमें अपने क्षेत्रीय सिनेमा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच मिलना चाहिए, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जोरदार ढंग से ट्रेलर को लांच करना इसका हिस्सा था।"
मां-बेटी के पर्पल पेबल पिक्चर्स मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर लांच समारोह में कनाडा की संसद के कई वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए।मधु के मुताबिक, प्रियंका को ट्रेलर बेहद पसंद आया। फिल्म में अच्छी कॉमेडी और संवाद हैं, लेकिन यह पंजाबी जड़ों से जुड़ी हुई है। यह फिल्म युवाओं के लिए खास मायने रखती है।करन गुलियानी निर्देशित 'सर्वानन' में एक ऐसे युवक की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी पहचान की तलाश करता है।--आईएएनएस
|
Comments: