दमिश्क, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| सीरिया में विद्रोहियों का अंतिम काफिला गुरुवार को रामोसेह क्रॉसिंग होते हुए पूर्वी अलेप्पो से बाहर निकल जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अलेप्पो में मौजूद सैन्य अधिकारियों ने बताया कि विद्रोहियों का काफिला बाहर निकल रहा है। कुछ विद्रोहियों ने अपने हाथों में हलके राइफल ले रखे हैं।
रेड क्रीसेंट एंबुलेंस अभी भी रामोसेह पुल पर मौजूद है और विद्रोहियों के बाहर निकलने पर नजर बनाए हुए है।एक सैन्य सूत्र ने कहा, "विद्रोहियों को बाहर निकालने का काम अंतिम चरण में है और अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो यह काम तीन घंटों में पूरा हो जाएगा।"एक सीरियाई सैनिक ने हाथ में सीरिया का झंडा ले रखा है और अंतिम विद्रोही के निकल जाने के बाद काफी ऊंचाई पर जाकर झंडे को फहराने के पल का इंतजार कर रहा है।सीरियाई सेना द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले 99 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण के बाद पूर्वी अलेप्पो से विद्रोहियों को बाहर निकालने को लेकर रूस व तुर्की के मध्य हुए समझौते के तहत विद्रोहियों तथा उनके परिवारों को बाहर निकालने का काम 15 दिसंबर को शुरू हुआ था।--आईएएनएस
|
Comments: