नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री-गायिका अनुषा डांडेकर ने बताया कि वह और उनके अभिनेता-प्रेमी करण कुंद्रा को शादी की जल्दबाजी नहीं है और इसके लिए वे इंतजार कर सकते हैं। शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मुझे नहीं लगता कि करण और मुझे शादी की जल्दबाजी है। हम रोज सुबह उठते हैं और वह काम करते हैं जो हमें पसंद है। हम खुश हैं कि हम दोनों को एक-दूसरे के साथ हैं।"
वर्तमान में करण के साथ अनुष्का रियलिटी शो 'एमटीवी लव स्कूल' की मेजबानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐसा साथी होना अच्छा है जो आपकी ही तरह की जिंदगी जीता है।उन्होंने कहा, "साथी होना अच्छी बात है, जो मेरी ही तरह की जिंदगी जीता है। हम एक-दूसरे को समझते हैं और साथ-साथ खुश हैं। मुझे लगता है कि शादी से अधिक बड़ी बात यह है कि हम एक ऐसी अवस्था में हैं जिसमें किसी बात साबित करने के लिए शादी जरूरी हो। हम इंतजार कर सकते हैं।"करण के बारे में अनुष्का ने कहा, "वह बहुत मजाकिया हैं। मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छे दोस्त, प्रेमी, अपराध में भागीदार, सह मेजबान और सब कुछ हैं। यह एक खास तरह का रिश्ता है।"--आईएएनएस
|
Comments: