मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री शिल्पा और शमिता शेट्टी इस साल के मध्य में अपने पिता सुरेंद्र को खो चुकी हैं। उनके 75वें जन्मदिन पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके दिल में रहेंगे। वसोर्वा स्थित आवास पर 11 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से सुरेंद्र का निधन हो गया था।
शिल्पा और शमिता ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं। शिल्पा ने बीते जमाने की तस्वीर साझा की, जिसमें उनके पिता ने उन्हें गोद लिया हुआ है।शिल्पा ने तस्वीर के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे डैडी। आप हमारे साथ हमारे दिल में हैं और हमेशा मुस्कुराते रहेंगे। आपको प्यार।"इस बीच, शमिता ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने पिता के साथ फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं।उन्होंने कहा, "मेरे प्रिय पिताजी को जन्मदिन की बधाई। अद्भुत पिता के साथ आशीर्वाद देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा नहीं कर सकती। उन्होंने मुझे बहुत अधिक प्यार दिया। आप वापस स्वर्ग चले गए, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा देखते रहेंगे। हमेशा दिल में रहेंगे।"अपनी दो बेटियों के अलावा सुरेंद्र अपनी पत्नी सुनंदा के साथ रहते थे।छोटे पर्दे पर उन्हें डांस रियलिटी टीवी शो 'झलक रीलोडेड' में शमिता को चियर करने के लिए सुनंदा और शिल्पा को साथ देखा गया था। शमिता शो की फाइनल प्रतियोगी थीं।--आईएएनएस
|
|
Comments: