नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| टाटा मोटर्स की गुरुवार को होने वाली असाधारण आमसभा (ईजीएम) से पहले उद्योगपति नुस्ली वाडिया, जोकि कंपनी के स्वतंत्र निवेशकों में से एक हैं, ने कंपनी के शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर जो सही है उसके पक्ष में मतदान करें।
वाडिया ने बुधवार को लिखे अपने पत्र में कहा, "यह आपके हाथ में है कि आप अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मतदान करें जो आपकी कंपनी के हित में हो और सबसे जरूरी स्वतंत्र निवेशकों की संस्था के हित में हो।"टाटा स्टील के 90 फीसदी से ज्यादा शेयरधारकों ने वाडिया को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया था। कंपनी का ईजीएम बुधवार को आयोजित किया गया था।उन्होंने यह भी कहा कि वे गुरुवार को टाटा मोटर्स की ईजीएम में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि दूसरी टाटा कंपनियों की ईजीएम 'अनुपयुक्त और शर्मनाक तरीके से प्रबंधित' किया गया।उन्होंने कहा, "मैंने यह पत्र आपके पढ़ने के लिए कंपनी सचिव को भेजा है। मेरे प्रिय शेयरधारकों अब यह उनको और बोर्ड को तय करना है कि क्या वे उसे (रतन टाटा) ऐसा करने देंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: