मास्को, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूस की स्टार एथलीट दारिया क्लिशिना को अगले साल मार्च में होने वाली यूरोपीयन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में खेलने की इजाजत दे दी है। आईएएएफ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, ऑल रशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (एआरएएफ) के अध्यक्ष दिमित्री शल्याख्तिन ने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि वे अपने खिलाड़ियों से यूरोपियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तटस्थ झंडे तले हिस्सा लेने का आवेदन करने के लिए कहेंगे।आईएएएफ ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है, "क्लिशिना इस समय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तटस्थ झंडे तले हिस्सा लेने की पात्र हैं। उन्हें फिर से अपील करने की जरूरत नहीं है।"आईएएएफ ने कहा है कि रूस की ही एक अन्य एथलीट यूलिया स्टेपानोवा भी तटस्थ झंडे तले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की पात्र हैं।आईएएएफ ने एक बयान में कहा है, "आईएएएफ को इस समय कोई भी नया आवेदन नहीं मिला है।"तीन बार यूरोपियन चैम्पियन क्लिशिना इसी साल हुए रियो ओलम्पिक में रूस की तरफ से हिस्सा लेने वाली इकलौती ट्रैक एंड फील्ड एथलीट थीं जबकि रूस के अन्य एथलीटों को डोपिंग के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया था।पिछले साल विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने अपनी एक रिपोर्ट में रूस के कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों को डोपिंग का दोषी बताया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: