लखनऊ, 21 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह वहां चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री विशेष विमान से गुरुवार को सुबह 10.35 बजे बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा बीएचयू जाएंगे। स्वतंत्रता भवन पहुंचकर पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, यही पर चाणक्य नाटक का मंचन देखेंगे।’’
श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बाद सड़क मार्ग से 11.55 बजे कबीरनगर पहुंकर आइपीडीएस के तहत हुए अंडरग्राउंड के बिलिंग व हैरिटेज लाइटिंग कार्य का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया, ‘‘ मोदी दोपहर 12.30 बजे डीरेका पहुंचेंगे। यहां ईएसआइसी सुपर हास्पिटल और बीआरएस हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे और ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर व क्राफ्ट म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे, साथ ही वस्त्र मंत्रालय का प्रोग्राम और स्कीम लांच करेंगे।’’श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस जाएंगे और 2.40 बजे हेलीकाप्टर से बाबतपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 3.10 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।’’--आईएएनएस
|
|
Comments: