तिरुपति, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को तिरुपति के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे भी थीं।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष कृष्णमूर्ति, कार्यकारी अधिकारी डी. संबाशिव राव और अन्य अधिकारियों ने विक्रमसिंघे दंपति का गर्मजोशी से स्वागत किया।श्रीलंका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को बाद में पवित्र गर्भगृह में ले जाया गया, जहां उन्होंने पुजारियों साथ पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।दर्शन के बाद रंगनायकुला मंडप में पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।पुजारियों ने विक्रमसिंघे को देवता का सिल्क का 'वस्त्र' दिया। टीटीडी अधिकारियों ने उन्हें लड्ड का प्रसाद दिया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।विक्रमसिंघे ने इस यात्रा को निजी बताया है।उनके एक बयान के अनुसार, "भारत और श्रीलंका का रिश्ता दिन प्रतिदिन और मजबूत होता जा रहा है। मैने ईश्वर से लोक कल्याण की प्रार्थना की है।"प्रधानमंत्री बुधवार शाम को तिरुपति पहुंचे थे और रात को श्रीकृष्णा रेस्ट हाउस में ठहरे थे।विक्रमसिंघे के साथ श्रीलंका के जेल सुधार और हिंदू धार्मिक मामलों के मंत्री डी.एम. स्वामीनाथन और बुनियादी ढांचा एवं सामाजिक विकास मंत्री पलानी थिगंबरम भी थे।--आईएएनएस
|
Comments: