जोहांसबर्ग, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अल्वेरो पीटरसन ने 2015-16 सत्र के दौरान घरेलू टी-20 क्रिकेट में हुई मैच फिक्सिंग में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है जिसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। पीटरसन ने 13 अपराधों में संलिप्तता कबूल की और अपने अपराध के लिए माफी मांगी है।
हालांकि पीटरसन ने यह भी कहा है कि उनका मकसद मैच फिक्सिंग नहीं था।इन 13 अपराधों में भ्रष्टचार के लिए जानकारी प्रदान करने, अपने विरोधी को जानकारी प्रदान करने, जांचकर्ता के साथ सहयोग न करने और जानकारी न देने तथा जांच संबंधी जानकारी को नष्ट करना शामिल है।वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीटरसन के हवाले से लिखा है, "मैं अपने परिवार, दोस्तों, क्रिकेट के प्रशंसकों, साथी खिलाड़ियों, गोटेंग क्रिकेट, लॉयंस क्रिकेट और विशेष तौर पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से अपने किए की माफी मांगता हूं। बोदी और फिक्सर के साथ जब बैठक हुई तब मेरी मंशा मैच फिक्स करने की नहीं थी।"उन्होंने कहा, "मैं इस बैठक में हिस्सा लेने और अपने अधिकारियों को इस बात की जानकारी न देने के लिए शर्मिदा हूं। मैं जानता हूं कि मुझे अपने किए की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। मैं सीएसए द्वारा दी गई सजा को कबूल करता हूं।"पीटरसन दक्षिण अफ्रीका के छठे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें जारी जांच में प्रतिबंध झेलना पड़ा है। उनसे पहले गुलाम बोदी, थामी सोलीकिले, इथी मबहालाती, पुमी माटशिक्वे और जेम्स सेयमेस भी प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: