मेंग ने संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव बनने के लिए गुटेरेश को बधाई दी और जोर देकर कहा कि इंटरपोल महासचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारियों के निर्वाह के लिए उनकी हरसंभव मदद करेंगे।
मेंग ने कहा कि इंटरपोल वैश्विक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र के साथ रणनीतिक संवाद बढ़ाने का इच्छुक है।गुटेरेश ने दोनों संगठनों के बीच लंबी अवधि की साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की।गुटेरेश आतंकवाद रोधी कदम उठाने, साइबर सुरक्षा आदि मुद्दों पर इंटरपोल के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर भी आश्वस्त हैं।--आईएएनएस
|
Comments: