बहराइच, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने मोदी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने या नहीं होने पर स्पष्टीकरण देने को कहा।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "आप जितना चाहे मेरा मजाक बनाएं, लेकिन मेरे सवालों का जवाब दीजिए।" इससे एक दिन पहले राहुल ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी पर कॉरपोरेट घरानों से रुपये लेने का आरोप लगाया था।राहुल ने कहा, "मैं वही सवाल फिर से पूछता हूं। क्या आप भ्रष्टाचार में शामिल हैं या नहीं।"राहुल ने यह भी कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों की नोटबंदी भ्रष्टाचार या कालेधन के खिलाफ लड़ाई के लिए नहीं थी, बल्कि इसका मकसद देश के गरीबों को खत्म करना था।राहुल ने कहा, "मोदी जी कहते हैं कि चोर लाइनों में खड़े हैं (पुराने नोट जमा करने के लिए)। मैंने 100-200 लोगों को एक बैंक के बाहर खड़े देखा। वे चोर नहीं थे, वे भारत के गरीब लोग हैं।"उन्होंने कहा, "मैंने किसी भी अमीर व्यक्ति को लाइन में खड़े नहीं देखा। वहां कोई भी व्यक्ति सूट-बूट में नहीं था।"--आईएएनएस
|
Comments: