नैरोबी, 22 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। केन्या देश में अधिक चीनी पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रयासों को तेज करने की योजना बना रहा है।
केन्या टूरिज्म बोर्ड (केटीबी) की विपणन निदेशक जासिन्टा जियोका-बीथी ने बुधवार को बताया कि पूर्वी अफ्रीकी देश ने चीन में विपणन अभियान का एक चरण पूरा कर लिया है।उन्होंने कहा, "हम एक संयुक्त यात्रा प्रचार के लिए चीन के मुख्य टूर ऑपरेटरों के साथ काम कर रहे हैं और इस क्षेत्र ने केन्या आने वाले चीनी पर्यटकों में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।"उन्होंने कहा, "हम चीन में हमारे प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, क्योंकि यह उत्तरी अमेरिका और यूरोप के परंपरागत स्रोत बाजारों की तुलना में एक बहुत लचीला बाजार है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: