बेंगलुरू, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) प्रबंधन ने बुधवार को सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था क्राई फाउंडेशन के साथ करार किया है। इस करार का मकसद देश के हर बच्चे को शिक्षा दिलाने की मुहिम के बारे में जागरूक करना है। लीग का दूसरा संस्करण अगले साल 1-14 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
इस करार के तहत लीग के दौरान दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाले उत्पादों की नीलामी की जाएगी, जिससे एकत्रित धनराशि को क्राई की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग में लिया जाएगा।पीबीएल के दूसरे संस्करण का जिम्मा संभाल रही कंपनी स्पोर्ट्स लाइव के निदेशक प्रसाद मानगीपुडी के मुताबिक, "हम क्राई के साथ भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हर बच्चे को शिक्षा दिलाना कितना जरूरी है। हम देश के सभी बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। इसके लिए नीलामी का सहारा लेंगे, खिलाड़ियों को साथ जोड़ेंगे, चैरिटी शो भी आयोजित किए जाएंगे।"क्राई की दक्षिण भारतीय इकाई के क्षेत्रीय निदेशक सुमा रावी ने पीबीएल के साथ जुड़ने पर आभार जताया। उन्होंने कहा, "हम इस खास मकसद के लिए प्रीमियर बैडमिंटन लीग के साथ साझेदारी कर उत्साहित हैं। हमने देश के सभी बच्चों को शिक्षित करने का जो विशाल लक्ष्य रखा है, उस दिशा में यह एक बड़ा कदम है।"पीबीएल में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई सहित कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: