नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। सरकार की महत्वपूर्ण पहल से लोगों को अवगत कराने के लिए मंत्री व सांसद देश भर का दौरा करेंगे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, "25 दिसंबर से लेकर अगले 100 दिनों तक पूरे देश में सुशासन अभियान चलाया जाएगा, जिस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे।" नायडू ने यह बात 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है' विषय पर भारत सरकार के कैलेंडर 2017 को जारी करने के बाद कही।नायडू ने कहा, "मंत्री व सांसद पिछले ढाई वर्षो के दौरान सरकार द्वारा शुरू की गई पहल को लोगों तक पहुंचाने के लिए देश भर का दौरा करेंगे।"मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास कार्य प्रणाली में सुधार करना, डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना तथा सभी क्षेत्रों में संपर्क क्रांति को आगे बढ़ाना है।इस मौके पर नायडू ने रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया द्वारा तैयार प्रेस इन इंडिया रिपोर्ट 2015-16 जारी किया।उन्होंने कहा, "प्रिंट मीडिया में अभूतपूर्व विकास ने प्रिंट मीडिया की नीतियों व दिशा-निर्देशों में बदलाव को प्रेरित किया।"नायडू ने कहा, "पिछले साल की तुलना में भारतीय प्रिंट उद्योग ने 5.13 फीसदी की दर से अपना विकास जारी रखा और साल 2015-16 के दौरान कुल 5,423 नए प्रकाशन पत्रों का पंजीकरण हुआ।"मंत्री ने कहा कि बंगाली भाषा का समाचार पत्र आनंद बाजार पत्रिका सबसे ज्यादा बिकने वाला समाचार पत्र रहा, वहीं हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा बिकने वाला बहुसंस्करणों वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर रहा, जबकि अंग्रेजी में सर्वाधिक बिकने वाला सामयिक पत्र संडे टाइम्स ऑफ इंडिया रहा।--आईएएनएस
|
|
Comments: