नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| घरेलू हैंडसेट निर्माता लावा ने गुरुवार को लावा 'एक्स50 प्लस' स्मार्टफोन 9,199 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा।
इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले, ड्यूअल सिम सपोर्ट के साथ 1.3 गीगाहर्टज का क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है।कंपनी ने एक बयान में बताया कि लावा 'एक्स50 प्लस' 32 जीबी रोम के साथ इस कीमत में बाजार में इकलौता स्मार्टफोन है। इसमें 16 जीबी वाले मोबाइल की तुलना में तीन गुणा अधिक डेटा रखा जा सकता है।यह फोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है। इसमें 8 मेगा पिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है। यह 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।इस फोन में 'ट्रांसलिटरेट फीचर' दिया गया है जो अंग्रेजी से क्षेत्रीय भाषाओं में और क्षेत्रीय भाषाओं से अंग्रेजी में अनुवाद करने में समर्थ है।--आईएएनएस
|
|
Comments: