मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| जंगली पिक्च र्स ने बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्म 'हनुमान' बनाने के लिए कमर कस ली है। इसमें पंजाबी फिल्मों के अनुराग सिंह भी उनके साथ होंगे। फिल्म की कहानी भारतीय पौराणिक भूमिकाओं पर आधारित होगी, लेकिन यह नए तरीके से दिखाई जाएगी। पंजाबी फिल्मों में अनुराग ने सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में 'पंजाब 1984', 'जट एंड जूलिएट 1' व 'जट एंड जूलिएट 1' बनाई है। सबसे खास बात यह है कि इन सभी में अभिनेता दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अनुराग ने बताया, "यह एक सुपर हीरो की कहानी है, जिसमें पौराणिकता को आधुनिक तकनीक के मेलजोल के साथ पिरोया गया है। पौराणिक तथ्यों के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं की गई है। हमने उन सभी कथाओं के सार को नए रूप में दिखाने का प्रयास किया है।"उल्लेखनीय है कि दो साल पहले अनुराग की मुलाकात जंगली पिक्च र्स की निदेशक प्रीति शाहनी से हुई थी। तभी दोनों ने फिल्म को लेकर खाका तैयार कर लिया था।फिल्म के कास्ट के लिए कुछ नाम सुझाए गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्य भूमिकाओं को अंतरिम रूप नहीं दिया गया है। फिल्म की कहानी पवन पुत्र हनुमान पर आधारित है।अनुराग ने कहा, "भगवान हनुमान के भक्त इस फिल्म के सबसे बड़े प्रशंसक होंगे। इसमें उनको प्रस्तुत करने का तरीका थोड़ा अलग जैसा आप एनीमेशन सीरीज छोटा भीम, बाल गणेश और बाल हनुमान को देख के समझ सकते हैं। लेकिन, इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: