हैदराबाद, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना के नालगोंडा कस्बे में बिजली का झटका लगने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
ये तीनों युवक एक निर्माणाधीन इमारत में बिजली का काम कर रहे थे, जब वे बिजली की तार की चपेट में आ गए। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इन तीन युवकों की पहचान ए. साइदुलु (25), आई. शिवकुमार (21) और डी. विजय (21) के रूप में हुई है।--आईएएनएस
|
Comments: