कोलकाता, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष गोल्फ खिलाड़ी एस. एस. पी चौरसिया ने गुरुवार को इसी साल रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली भारत की युवा प्रतिभाशाली महिला गोल्फर अदिती अशोक की जमकर सराहना की। चौरसिया का मानना है कि अदिती का भविष्य काफी उज्जवल है।
रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में चल रहे भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सत्र के आखिरी टूर्नामेंट मैक्लॉड रसेल टूर चैम्पियनशिप के पहले दिन सातवें स्थान पर रहे चौरसिया ने कहा, "स्मृति मेहरा के बाद वह भारत की पहली महिला गोल्फर हैं जो विदेशों में भी जाकर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।"उन्होंने कहा, "वह काफी दूर तक जाएंगी। उन्हें महिला पेशेवर गोल्फ संघ की अस्थायी सदस्यता पहले ही मिल चुकी है। जब मैं उनसे मिला था तब वह पांच साल की थीं। उन्होंने रियो ओलम्पिक के समय मुझसे कहा था कि उन्होंने मुझसे ऑटोग्राफ मांगा था लेकिन तब मैंने कहा कि अब आप मुझे अपना ऑटोग्राफ दें।"अदिती 2017 के एलपीजीए चैम्पियनशिप टूर की सदस्यता के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 24वें स्थान पर रही थीं।फाइनल राउंड के बाद अंतिम-20 खिलाड़ियों को एलपीजीए की पूर्ण सदस्यता दी जाती है। 21 से 45 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को अस्थायी सदस्यता मिलती है।चौरसिया ने कहा, "वह मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं।"अदिती ने रियो ओलम्पिक में 41वां स्थान हासिल किया था जो भारत का ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही है। गोल्फ को 112 साल बाद इस बार ओलम्पिक में जगह मिली थी।बेंगलुरू की 18 साल की अदिती ने नवंबर में भी इतिहास रचा। अदिती ने महिला इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था जिसके बाद वह लेडीज यूरोपीयन टूर (एलईटी) जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं।इसके बाद कतर लेडीज ओपन में अदिती ने अंतिम राउंड में 3 अंडर 69 का स्कोर कर खिताब अपने नाम किया था और इसी के साथ एलईटी साल की सर्वश्रेष्ठ गैर-पेशेवर खिलाड़ी का अवार्ड भी अपने नाम किया।--आईएएनएस
|
Comments: