यूक्रेन पर त्रिपक्षीय संपर्क समूह यूरोप, यूक्रेन और रूस संगठन के प्रतिनिधियों के एक समूह है।
संपर्क समूह में यूरोप के सुरक्षा व सहयोग संगठन का प्रतिनिधितत्व करने वाले मार्टिन साजिक ने कहा कि एक व्यापक, स्थिर और अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार 24 दिसंबर की आधी रात से शुरू हो जाएगा।साजिक ने इस दौरान स्वीकार किया है कि मिन्स्क समझौते के तहत दायित्वों की एक महत्वपूर्ण संख्या को इस साल अब तक पूरा नहीं किया गया है।राजनयिक ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पर्याप्त प्रगति की कमी नए साल में बातचीत की प्रक्रिया को बंद नहीं करेगी। इस दौरान उन्होंने नए उत्साह और नए सिरे के साथ काम करने का आग्रह किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: