नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मखौल उड़ाए जाने का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी से यह खुलासा करने को कहा कि साल 2012-13 के उन दस पैकटों में क्या था, जो उन्हें दिए गए। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "मोदीजी पहले खुलासा करें कि साल 2012-2013 के उन दस पैकटों में क्या था।"
राहुल ने एक दस्तावेज भी संलग्न किया जो आयकर विभाग ने साल 2012-13 में गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को नकद भुगतान किए जाने के मामले में जब्त किया था।राहुल ने बुधवार को मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कारपोरेट घरानों से 65 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने इस पर मोदी से सफाई देने की मांग की।मोदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में आरोपों का जवाब देने के बजाय राहुल का माखौल उड़ाया और कहा कि वह 'भूचाल' कहां है जिसकी कांग्रेस नेता ने धमकी दी थी।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक समारोह में मोदी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "कांग्रेस में एक युवा नेता हैं जो अभी बोलना सीख रहे हैं। मुझे खुशी है कि अब उन्होंने (राहुल) बोलना शुरू कर दिया है।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं।मोदी ने कहा, "साल 2009 में यह पता लगाना बहुत मुश्किल था कि उन पैकेटों के अंदर क्या था। अच्छा है, उन्होंने बोलना शुरू कर दिया। इससे किसी भूचाल की संभावना नहीं है।"देश अपने प्रधानमंत्री पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप की सच्चाई जानना चाहता है, लेकिन मोदी ने यह कहकर बहलाने का प्रयास किया, "यदि वह नहीं बोलते तो देश को एक बड़े भूचाल का सामना करना पड़ता। देश को इतना बड़ा भूचाल झेलना पड़ता कि 10 साल तक उभर नहीं पाता।"--आईएएनएस
|
Comments: