पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार की नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से 105 लोग मर गए। कम से कम उन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए। राजद अध्यक्ष ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ट्विटर राजा' बताते हुए लिखा, "देश में 105 लोग मर गए, मगर 'ट्विटर राजा' ने एको (एक भी) ट्वीट नहीं किया। माना, यह सब आपकी गलती से हुआ है, पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए, है कि नहीं!"
राजद ने केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। राजद कार्यकर्ता नोटबंदी के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 20 दिसंबर को एकदिवसीय धरना पर बैठेंगे और 20 से 26 दिसंबर तक गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।राजद अध्यक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में एक रैली करने की घोषणा भी की है। हालांकि अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है।--आईएएनएस
|
Comments: