नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने पर हैरानी जताई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "नजीब जंग का इस्तीफा चौंकाने वाला है।"
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार निर्वाचित होने के बाद से ही नजीब जंग और केजरीवाल की सरकार के बीच तनाव की स्थिति रही है।केजरीवाल ने हालांकि जंग को भविष्य के लिए शुभकामना व्यक्त की है।केजरीवाल ने अगले ट्वीट में कहा, "भविष्य में वह जहां कहीं भी हों, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: