नोटबंदी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल अगले महीन संसद की वित्तीय मामलों की समिति के समक्ष एक संक्षिप्त विवरण दे सकते है। इससे पहले गवर्नर उर्जित पटेल गुरूवार को समिति के समक्ष प्रतिवेदन जमा करने वाले थे, लेकिन समिति ने कहा कि उन्हें पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बात करने की जरूरत है।
गवर्नर उर्जित पटेल की नोटबंदी को लेकर संक्षिप्त विवरण को लेकर जानकारों ने गुरूवार को उम्मीद जताई कि पटेल को 18 जनवरी को बुलाया जा सकता है।
समिति के एक सदस्य ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर को बुधवार को बताया गया था कि हम उन्हें बाद में बुलाएंगे। समिति पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों से बातचीत करेगी।
संसद के वित्तीय मामलों की समिति ने आज आर्थिक विशेषज्ञों से बातचीत की। सदस्य ने कहा कि इसके बाद हम वित्त मंत्रालय तथा सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर समिति) के अधिकारियों को बुला रहे हैं।
गौरतलब है कि समिति आठ नवंबर को की गई नोटबंदी के वक्त चलन में मौजूद 500 रुपये तथा 1,000 रुपये की कुल रकम तथा तब से लेकर अब तक बाजार में आपूर्ति की गई तरलता के बारे में स्पष्टीकरण मांग सकती है।
बता दें कि आठ नवंबर को केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने के लिए 500 व 1000 रूपये के नोटों को अमान्य कर दिया था। केन्द्र सरकार के इस फैसले से देश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: